मसूरी-देहरादून मार्ग पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश, जल्द पूर्ण करने की दी हिदायत
देहरादून, 02 जून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने तीन दिवसीय उत्तरकाशी एवं टिहरी भ्रमण से लौटते समय मसूरी-देहरादून मार्ग स्थित ग्लोगीधार में चल रहे ट्रीटमेंट कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कार्य की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गति और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और यह कार्य मानसून से पहले पूर्ण किया जाए, ताकि इस व्यस्त मार्ग पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
टिहरी बांध पुनर्वास घोटाले में अधीक्षण अभियंता का वाहन जब्त; डीएम ने एसआईटी जांच और प्रस्तुतिकरण के दिए निर्देश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर-पेयजल संकट पर मंथन, मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों संग की बैठक, स्थायी समाधान के निर्देश
डीएम बंसल ने लिया तत्काल संज्ञान; गिफ्ट डीड को एक झटके में ही किया खारिज, पूर्ण 3080 वर्ग फीट सम्पति पुनः बुजुर्ग दम्पति के नाम