प्रशासनिक तैयारी सफल: डीएम की मॉनिटरिंग से नहीं बनी जाम की स्थिति

जिला प्रशासन के शटल वाहन; गोल्पकार्ट रहे आगंतुकों की सेवा में तत्पर
राज्य स्थापना दिवस में आंगतुकों की सुविधा को एफआरआई परिसर में तैनात रहे मसूरी से मगंाए 14 गोल्फकार्ट; पार्किंग स्थल पर दून स्मार्ट सिटी की 15 शटल बस रही
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एफआरआई परिसर में कार्यक्रम सम्मिलित होने वाले आंगतुकों जनमानस के लिए परिसर के भीतर के जिला प्रशाासन द्वारा मसूरी से मंगाए गए 14 गोल्पकार्ट तथा पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आंगतुंको के लाने ले जाने के लिए दून स्मार्ट सिट की 15 बसें तत्पर रही जिससे इस जनमानस को जाम की स्थिति से नही जूझना पड़ा जनमानस को सुविधा रही । जिला प्रशासन के प्लान ने जाम की स्थिति काफी हद तक कन्ट्रोल में रही।
जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर एफआरआई परिसर में 14 गोल्पकार्ट तैनात किए गए थे जो उक्त गोल्फकार्ट वाहन डीएम ने मसूरी में प्रशासक रहते क्रय किए गए थे कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त गोल्फकार्ट वाहन मसूरी वापस चले गए हैं।
More Stories
एमडीडीए के सहस्रधारा सिटी फॉरेस्ट पार्क से शुरू हुआ कनिष्ठ अभियंताओं का राष्ट्रीय स्टडी टूर, हरित विकास मॉडल का प्रत्यक्ष अवलोकन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन से सजी पीआरएसआई प्रदर्शनी में एएसआई के 44 मंदिरों, एपण कला और एसडीआरएफ के शौर्य ने बटोरा ध्यान
स्थानीय रोजगार और स्किल डेवलपमेंट से पलायन पर लगेगा अंकुश, रिवर्स माइग्रेशन को मिलेगा बढ़ावा: सुबोध उनियाल