विकास में योगदान का नया मुहावरा भी बलूनी ने ही गढ़ा
बलूनी का ये का प्रयास रंग लाया: काठगोदाम देहरादून के बीच नैनी दून एक्सप्रेस, टनकपुर इलाहाबाद के बीच त्रिवेणी एक्सप्रेस
कोटद्वार-दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन और बोगियों की संख्या वृद्धि अनिल बलूनी की पहल से संभव हो पाई
सांसद निधि से सड़कों, खंड़जों या नालियों के निर्माण कराने की परंपरा से हटकर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने विकास में योगदान का नया मुहावरा गढ़ा
बलूनी के छह साल के राज्य सभा कार्यकाल में उनके प्रयासों से उत्तराखंड को कई सौगातें मिलीं..
बलूनी ने ही किया : धनगढ़ी का पुल, मसूरी में पेयजल योजना, उत्तरकाशी और कोटद्वार के अस्पतालों में आईसीयू..
राज्यसभा सांसद के रूप में अनिल बलूनी ने बीमार पहाड़ को दिलाई राहत : कर्णप्रयाग अस्पताल में सी आर्म मशीन, ब्लड बैंक रैक और एनेस्थीसिया मशीन

सांसद निधि से सड़कों, खंड़जों या नालियों के निर्माण कराने की परंपरा से हटकर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने विकास में योगदान का नया मुहावरा गढ़ा
अपने छह साल के राज्य सभा कार्यकाल में उनके प्रयासों से उत्तराखंड को कई सौगातें मिलीं..
इनमें धनगढ़ी का पुल, मसूरी में पेयजल योजना, उत्तरकाशी और कोटद्वार के अस्पतालों में आईसीयू, कर्णप्रयाग अस्पताल में सी आर्म मशीन, ब्लड बैंक रैक और एनेस्थीसिया मशीन, काठगोदाम देहरादून के बीच नैनी दून एक्सप्रेस, टनकपुर इलाहाबाद के बीच त्रिवेणी एक्सप्रेस और कोटद्वार-दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन और बोगियों की संख्या वृद्धि उन्हीं की पहल से संभव हो पाई
More Stories
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि युवाओं की भारी सहभागिता क्षेत्र की अपार प्रतिभा और खेलों के प्रति अभूतपूर्व उत्साह को दर्शाती है।
धामी ने चण्डाक–बास–आंवलाघाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण हेतु 3.47 करोड़ स्वीकृत किए
गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने मुख्य सचिव से की वार्ता, वन ग्रामों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया तेज