मा0 मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
देहरादून दिनांक 23 अप्रैल 2025 (सू. वि. का.)
देहरादून शहर के कोरोनेशन अस्पताल में स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश व जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से अस्पताल परिसर में पार्किंग की अव्यवस्था खत्म होगी और मरीजों व तीमारदारों को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन खड़ी करने की सुविधा मिलेगी। डीएम की दृढ़संकल्प अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अब भौतिक ढांचे को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।
More Stories
“ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना” का प्रथम चरण — राज्य की यातायात सुविधा, पर्यटन और प्रशासनिक ढांचे को मिलेगी नई दिशा
मुख्य सेवक भंडारा: 27 अप्रैल को प्रातः 8 बजे मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों की टोली को रवाना करेंगे जिसका नेतृत्व युवा नेता हिमांशु चमोली और टीम द्वारा किया जायेगा
निर्धारित डेडलाइन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश – कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर: डीएम