आउटसोर्स संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बोले—कर्मचारियों के हित में निर्णय शीघ्र

देहरादून, 11 नवम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में उत्तराखण्ड आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि देहरादून जिले में सहायता समूह (SHG) विद्युत कर्मचारी लंबे समय से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अत्यधिक कम वेतन में कार्य करना पड़ रहा है।पदाधिकारियों ने मंत्री से समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमितीकरण की मांग भी रखी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक शमशेर सिंह बिष्ट, अध्यक्ष विकास कुमार बेनवाल, अंकुश शर्मा, हीरा लाल, राजेश वर्मा, गब्बर सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
एमडीडीए के सहस्रधारा सिटी फॉरेस्ट पार्क से शुरू हुआ कनिष्ठ अभियंताओं का राष्ट्रीय स्टडी टूर, हरित विकास मॉडल का प्रत्यक्ष अवलोकन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन से सजी पीआरएसआई प्रदर्शनी में एएसआई के 44 मंदिरों, एपण कला और एसडीआरएफ के शौर्य ने बटोरा ध्यान
स्थानीय रोजगार और स्किल डेवलपमेंट से पलायन पर लगेगा अंकुश, रिवर्स माइग्रेशन को मिलेगा बढ़ावा: सुबोध उनियाल