युवाओं के भविष्य और जनहित को सर्वोपरि बताते हुए सांसद अनिल बलूनी जी ने जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

*दिनांक: 22 नवंबर 2025*
गढ़वाल लोकसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी जी ने आज शौर्यभूमि लैंसडाउन, यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल, चेलुसैण, सिलोगी बाजार, पौखाल मण्डल और जाखणीखाल मण्डल में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर व्यापक जनसंवाद किया।
लैंसडाउन में उन्होंने गढ़वाल राइफल्स के वीर शहीदों को नमन किया। द्वारीखाल, सिलोगी व पौखाल में जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। चेलुसैण में आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ में सहभाग कर सरदार पटेल जी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जाखणीखाल में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जागरूक जनता का अट्टूट विश्वास व समर्पण, सीमाओं पर डटे हमारे वीर सैनिकों का शौर्य और संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं की ऊर्जा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में आज देश ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है और उसी विज़न को धरातल पर उतारते हुए वे “विकसित गढ़वाल” के निर्माण के लिए हर स्तर पर संघर्ष, संवाद और विकास के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी सरकार का हर कदम जनहित, राष्ट्रहित और युवाओं के भविष्य को समर्पित है तथा “जनसंवाद से जनसमाधान” का यह अभियान तब तक निरंतर जारी रहेगा जब तक गढ़वाल का हर गांव, हर क्षेत्र और हर परिवार विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह नहीं जुड़ जाता।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन से सजी पीआरएसआई प्रदर्शनी में एएसआई के 44 मंदिरों, एपण कला और एसडीआरएफ के शौर्य ने बटोरा ध्यान
स्थानीय रोजगार और स्किल डेवलपमेंट से पलायन पर लगेगा अंकुश, रिवर्स माइग्रेशन को मिलेगा बढ़ावा: सुबोध उनियाल
निर्माण में देरी पर डीएम प्रवीण बंसल का कड़ा एक्शन, पेनल्टी और जिम्मेदारी तय करने के संकेत