गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने मुख्य सचिव से की वार्ता, वन ग्रामों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया तेज

 

गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने मुख्य सचिव से की वार्ता, वन ग्रामों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया तेज

 

गढ़वाल लोक सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनंद वर्धन से दूरभाष पर बातचीत कर रामनगर क्षेत्र के वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि, वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी और वहां निवास करने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कदम दूरस्थ एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सांसद को आश्वस्त किया कि इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही तुरंत प्रारंभ की जाएगी। अनिल बलूनी ने उन्हें निर्देश दिए कि इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत की जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया बिना देरी आगे बढ़ सके।

सांसद बलूनी ने कहा कि वन क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लिए सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह निर्णय इन क्षेत्रों के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।