मंत्री गणेश जोशी ने पूज्य गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज का अंगवस्त्र भेंट कर देहरादून आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तिलक रोड स्थित श्री तुलसी प्रतिष्ठान ट्रस्ट में आयोजित गीता सत्संग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूज्य गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज का अंगवस्त्र भेंट कर देहरादून आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गीता मानव जीवन को सही दिशा देने वाला महान ग्रंथ है, जो कर्म, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमें आत्मचिंतन, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ने का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर आचार्य बिपिन जोशी भी उपस्थित रहे।
More Stories
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हवलदार गजेंद्र सिंह ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे देश कभी नहीं भूलेगा
मंत्री गणेश जोशी ने जनपद उत्तरकाशी के गंगोरी स्थित इंटर कॉलेज में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ किया
मंत्री गणेश जोशी ने कृषि समूह को पावर वीडर, पावर स्प्रेयर, आटा चक्की, ब्रश कटर सहित अन्य कृषि यंत्र वितरित किए