स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने परिवार सहित श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
स्वास्थ्य मंत्री ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को राज्य सरकार का मजबूत स्वास्थ्य सहयोगी बताया
उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने शनिवार को सपत्नीक श्री दरबार साहिब में मत्था टेका
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने
श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की और आर्शीवाद प्राप्त किया
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत व
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी के मध्य विभिन्न समसामयिक बिन्दुओं पर चर्चा हुई
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत का काफिला श्री दरबार साहिब पहुँचा श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार दोनों का स्वागत किया गया
श्री महाराज जी ने स्वास्थ्य मंत्री को श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रदेश के विभिन्न समसामयिक विषयों एवम् स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई
स्वास्थ्य मंत्री ने श्री गुरु राम राय ग्रुप के संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की
स्वास्थ्य मंत्री ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा कर अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ के योगदान को सराहा.
श्री महाराज जी ने डाॅ धन सिंह रावत को एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित एसजीआरआर स्कूलों के बारे में जानकारी दी.
श्री महाराज जी ने डाॅ धन सिंह रावत को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के द्वारा उच्च शिक्षा में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं
एसजीआरआर एजुकेशन मिशन दशकों से गुणवत्तापरक शिक्षा रियायती दरों पर प्रदान कर रहा है
स्वास्थ्य मंत्री ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करते रहेंगे
स्वास्थ्य मंत्री ने आशा व्यक्त की
एसजीआरआर एजुकेशन मिशन व श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करते रहेंगे..
उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने शनिवार को सपत्नीक श्री दरबार साहिब में मत्था टेका उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की और आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दोनों के मध्य विभिन्न समसामयिक बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत का काफिला श्री दरबार साहिब पहुँचा। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार दोनों का स्वागत किया गया। श्री महाराज जी ने स्वास्थ्य मंत्री को श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रदेश के विभिन्न समसामयिक विषयों एवम् स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने श्री गुरु राम राय ग्रुप के संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ के योगदान को भी सराहा।
श्री महाराज जी ने डाॅ धन सिंह रावत को शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित एसजीआरआर स्कूलों के द्वारा स्कूली शिक्षा एवम् श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के द्वारा उच्च शिक्षा में किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
कागिलेगौर है कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन दशकों से गुणवत्तापरक शिक्षा रियायती दरों पर प्रदान कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन व श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करते रहेंगे.
More Stories
उन स्थानों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही होटल, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए : धामी
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में किसान सम्मेलन में भाग लिया।
कहा, विद्यालय की उपलब्धि प्रेरणादयक, देशभर में बना चुका विशिष्ट पहचान