देहरादून में यूकेडी ने निकाली तांडव रैली, सीएम आवास किया कूच, जमकर हुई धक्का मुक्की
देहरादून: अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदेश में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू किए जाने, मूल निवास 1950 जैसी मांगों को लेकर आज प्रदेश भर से आए उत्तराखंड क्रांति दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तांडव रैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया.
इससे पहले यूकेडी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. उसके बाद रैली निकालते हुए दिलाराम चौक से होते हुए हाथी बड़कला पहुंचे. पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए सशक्त भू कानून की मांग करने लगे. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा संविधान के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश में भी मूल निवास की प्रक्रिया बहाल होनी चाहिए, जिसका आधार वर्ष 1950 हो.
उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में विशेष व्यवस्था के तहत सख्त भू कानून लागू होना चाहिए. उपाध्याय ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन आज प्रदेश की दुर्दशा हो गई है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जमीनों पर कब्जा करके भू माफियाओं ने यहां के जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने सरकार से भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा कि हिमाचल की तर्ज पर यहां पर भी सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा राष्ट्रीय दलों ने राज्य को कमजोर करने का कार्य किया है, इसलिए आज उत्तराखंड क्रांति दल को मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून की मांग को लेकर तांडव रैली निकाल रहा है.
More Stories
उन स्थानों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही होटल, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता और अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए : धामी
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली में किसान सम्मेलन में भाग लिया।
कहा, विद्यालय की उपलब्धि प्रेरणादयक, देशभर में बना चुका विशिष्ट पहचान