मिलकर दी गई शुभकामनाएं
आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को शक्ति केंद्र संयोजकों के परिवारों से दीपावली शुभकामनाएं मिलन कार्यक्रम पर महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा दीपावली के लिए शुभकामनाएं दी।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि भाजपा महानगर पदाधिकारी के साथ मिलकर हमने अभी तक महानगर के 8 मंडल में सभी शक्ति केदो के संयोजकों के परिवार में प्रवास कर चुके हैं और आज 23 अक्टूबर को अंबेडकर नगर मंडल जीएमएस मंडल और पंडित दीनदयाल मंडल में सौभाग्यवश शक्ति केंद्र संयोजकों के परिवार से मिलकर शुभकामनाएं दी।
मेरा उद्देश्य है कि दीपावली से पहले पहले मैं महानगर के सभी शक्ति केंद्र संयोजकों के परिवार से मिलकर प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से राम दरबार के रूप में दीपावली की शुभकामनाएं दे दूं और सभी का आशीर्वाद प्राप्त करूं।
मिलन कार्यक्रम में अंबेडकर मंडल मे महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रभारी अक्षत जैन सौरभ नौटियाल जीएमएस मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे जगदीश बद्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।
भवदीय
उमा नरेश तिवारी
मीडिया प्रभारी
प्रदीप कुमार अक्षत जैन
महानगर सह मीडिया प्रभारी भाजपा देहरादून।
More Stories
टिहरी बांध पुनर्वास घोटाले में अधीक्षण अभियंता का वाहन जब्त; डीएम ने एसआईटी जांच और प्रस्तुतिकरण के दिए निर्देश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर-पेयजल संकट पर मंथन, मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों संग की बैठक, स्थायी समाधान के निर्देश
डीएम बंसल ने लिया तत्काल संज्ञान; गिफ्ट डीड को एक झटके में ही किया खारिज, पूर्ण 3080 वर्ग फीट सम्पति पुनः बुजुर्ग दम्पति के नाम