गणेश जोशी ने हाथीबड़कला में लोगों को बताया कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर हम स्थानीय उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जीएसटी की नई दरों के जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हाथीबड़कला बाजार में किया भ्रमण।
देहरादून, 25 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के हाथीबड़कला बाजार में जीएसटी की नई दरों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाजार भ्रमण किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें कर प्रणाली में हाल ही में लागू की गई नई दरों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि हमें दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने का सबसे सशक्त माध्यम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग है। इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को भी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निरंजन डोभाल, मोहन बहुगुणा, आनंद सिंह बिष्ट, अशोक गुप्ता, मन्नू, हेमंत जोशी सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एमडीडीए के सहस्रधारा सिटी फॉरेस्ट पार्क से शुरू हुआ कनिष्ठ अभियंताओं का राष्ट्रीय स्टडी टूर, हरित विकास मॉडल का प्रत्यक्ष अवलोकन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन से सजी पीआरएसआई प्रदर्शनी में एएसआई के 44 मंदिरों, एपण कला और एसडीआरएफ के शौर्य ने बटोरा ध्यान
स्थानीय रोजगार और स्किल डेवलपमेंट से पलायन पर लगेगा अंकुश, रिवर्स माइग्रेशन को मिलेगा बढ़ावा: सुबोध उनियाल