निरोगी काया के लिय योग जरूरी: योगाचार्य सुबोध
योगाचार्य सुबोध द्वारा सूर्य नमस्कार, अष्टांग विन्यास योग, ध्यान, प्राणायाम जैसी अनेक योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित मोक्ष स्कूल ऑफ योग में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया
यहा स्कूल के योग छात्र-छात्राओं सहित 200 लोगों ने प्रतिभाग किया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित मोक्ष स्कूल ऑफ योग में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें स्कूल के योग छात्र-छात्राओं सहित 200 लोगों ने प्रतिभाग किया।
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में योगाचार्य सुबोध द्वारा सूर्य नमस्कार, अष्टांग विन्यास योग, ध्यान, प्राणायाम जैसी अनेक योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा ऐरियल योग, एडवांस योगासनों का अभ्यास भी शिविर में किया। कार्यक्रम के दौरान गायक संतोष खेतवाल ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी जिसमें योग के साथ-साथ पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा का भी संदेश दिया गया। इस अवसर पर योग के महत्व पर लोगों ने अपने-अपने विचार रखे गये।
More Stories
टिहरी बांध पुनर्वास घोटाले में अधीक्षण अभियंता का वाहन जब्त; डीएम ने एसआईटी जांच और प्रस्तुतिकरण के दिए निर्देश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर-पेयजल संकट पर मंथन, मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों संग की बैठक, स्थायी समाधान के निर्देश
डीएम बंसल ने लिया तत्काल संज्ञान; गिफ्ट डीड को एक झटके में ही किया खारिज, पूर्ण 3080 वर्ग फीट सम्पति पुनः बुजुर्ग दम्पति के नाम